छठ पूजा की पौराणिक कथा | Chhath Puja Vrat Katha | Boldsky

2019-10-30 320

In Chhath Puja, worship of Surya Dev and Chhathi Maiya is done by the Vidhan Vidhi. When did Chhath Puja begin, when did the worship of the sun begin, it is told in mythology. Lord Sri Ram in Satyuga, Danavir Karna in Dwapara and Draupadi, wife of five Pandavas, worshiped the sun. One associated with the worship of the sixth maiya is that of King Priyavad, who first worshiped the sixth maiya. Let us know what are the history and stories of Surya worship and Chhath Puja .

छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा विधि विधान से की जाती है। छठ पूजा का प्रारंभ कब से हुआ, सूर्य की आराधना कब से प्रारंभ हुई, इसके बारे में पौराणिक कथाओं में बताया गया है। सतयुग में भगवान श्रीराम, द्वापर में दानवीर कर्ण और पांच पांडवों की पत्नी द्रौपदी ने सूर्य की उपासना की थी। हमारे वीडियो में आज आचार्य अजय द्विवेदी जी बताएंगे इस व्रत से जुड़ी पौराणिक कथा और इसका इतिहास।

#Chhathpujakatha #Chhathpujavratkatha #Chhathpujahistory